अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में Rani Mukerji को क्यों नहीं बुलाया? 16 साल बाद हुआ खुलासा

0

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में Rani Mukerji को क्यों नहीं बुलाया? 16 साल बाद हुआ खुलासा


ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियो में से एक रही थी. शादी से पहले दोनों की लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियाँ बटौरी थी. इस बेहद खास शादी में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेट और मंत्री-संतरी तक लगभग सभी बड़े सेलेब्स शामिल हुए थे. हालाँकि इस शादी में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) नहीं आई थी.



रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. माना ये भी जाता हैं कि दोनों के अफेयर कारण ही रानी मुखर्जी (Rani Mukerji)को शादी में नहीं बुलाया गया था.बता दे साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘चलते-चलते’ में ऐश्वर्या राय को रानी मुखर्जी ने रिप्लेस किया था. इसके बाद से दोनों के बीच खटास आ गई थी. दरअसल ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी के कई सालों बाद एक फिल्ममेकर ने इस बात का खुलासा किया था.

अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में Rani Mukerji को क्यों नहीं बुलाया गया



एक बार रानी मुखर्जी से पूछा गया था कि उन्हें ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में क्यों नहीं बुलाया गया था. इसके जवाब में रानी ने कहा था कि ‘ये सवाल मुझसे नहीं बल्कि अभिषेक से पूछना चाहिए, क्योंकि वह इस सवाल का जवाब दे सकते हैं.’ रानी ने आगे बताया, ‘पहले मुझे लगता था कि मैं ऐश्वर्या और अभिषेक की अच्छी दोस्त हूँ लेकिन जब मुझे शादी में नहीं बुलाया गया तो मुझे महसूस कि हमारी दोस्ती सिर्फ काम तक ही सिमित थी.’

अपनी बात को आगे बढाते हुए रानी ने कहा, ‘सभी इंसान की अपनी निजी च्वाइस होती है कि वो अपनी शादी में किसे बुलाना चाहता है और किसे नहीं. आपको भी ये पता चल जाता है कि आप उस इंसान की लाइफ में कहां स्टैंड करते हो.’ ‘आपको भले ही लगता हो कि आप अच्छे दोस्त हैं लेकिन दूसरे व्यक्ति के लिए ये केवल एक साथ काम करने वाली दोस्ती होती है. इस तरह की बातों से साफ हो जाता है कि हम केवल को-एक्टर्स थे, दोस्त नहीं. अभिषेक ने कई साल पहले शादी कर ली, दोनों की एक साथ काम करने की बहुत सी यादें आज भी मेरे पास हैं.’

Watch Video

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top