amrish puri ki beti ki bhubsurti dekhte hi diwane huye log

0

अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती को देखते ही दीवाने हुए लोग, ख़ूबसूरती के मामले में कटरीना के भी छुडाऐ पसीने (amrish puri ki beti)

बॉलीवुड में अगर किसी अभिनेता ने अपने नेगेटिव रोल प्ले से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है, तो उसमें सबसे ऊपर नाम अमरीश पुरी का ही आता है, अमरीश पुरी वैसे तो आज इस दुनिया में नहीं है।


लेकिन अमरीश पुरी ने 90 के दशक में जब अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी, तब लोगों द्वारा इस अभिनेता को सिर्फ और सिर्फ विलन का रोल में ही देखा गया था

यह अभिनेता वैसे तो लोगों के बीच इस दुनिया में न होकर भी काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं, लेकिन हाल फिलहाल में यह अभिनेता इतनी खूबसूरत बेटे की खूबसूरती को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं

तो चलिए आज हम आपको अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती से रूबरू करवाते हैं।


अमरीश पुरी की बेटी (amrish puri ki beti) की खूबसूरती के आगे पानी भरती है टॉप एक्ट्रेस


अमरीश पुरी की बेटी amrish puri ki beti
अमरीश पुरी की बेटी | amrish puri ki beti






अमरीश पुरी की बेटी (amrish puri ki beti) ने खूबसूरती से लगाया ग्लैमरस का तड़का – बॉलीवुड के सबसे बड़े खलनायक अमरीश पुरी अब हमारे बीच इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उसके बाद भी उनके नाम की चर्चा हमेशा होती रहती है, पर्दे पर एक से बढ़कर एक उन्होंने ऐसे किरदार निभाए हैं। 

जो लोगों के जेहन में लंबे समय के बाद भी ताजा है, हाल ही में यह अभिनेता इन दिनों तब चर्चा में आया है जब लोगों ने उनकी खूबसूरत बेटी नम्रता पूरी को देखा है,अमरीश पुरी के लाडली की खूबसूरत अदाएं देखकर सभी लोगों उनके दीवाने हो गए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह हद से ज्यादा हसीन नजर आती है, 
आइए आपको बताते हैं कैसे उनकी खूबसूरत अदाओं को देखकर सभी लोग नम्रता से यह अनुरोध करने लगे हैं कि उन्हें बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाना चाहिए।


अमरीश पुरी की बेटी | amrish puri ki beti

नमृता पुरी की खूबसूरती ने छुड़ाएं फैंस के पसीने = एक ऐसी अदाकार अभिनेत्री जो फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि खुद नम्रता पुरी है, नम्रता पुरी अमरीश पुरी की बेटी है इन दोनों नम्रता पुरी अपने होता और बोल्ड अवतार को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है, दरअसल अभी कुछ ही समय पहले नम्रता पुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना लेटेस्ट फोटोस शेयर किया था



जिसमें यह अभिनेत्री ऐसी खूबसूरत अप्सरा से कम नजर नहीं आ रही थी, हर कोई इनकी खूबसूरती और उनकी हॉटनेस को देखकर इन पर काफी प्यार लुटा रहा है देखते ही देखते फैंस यह भी कह रहे हैं कि इनकी खूबसूरती किसी अप्सरा से कम नजर नहीं आ रही है, लोगों द्वारा इनकी खूबसूरती की तुलना बॉलीवुड की जाने-माने और खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की जा रही है, कैटरीना कैफ को भी इनकी खूबसूरती के सामने झुकना पड़ा है।


MOST POPULAR


अगर आपको यह आरती पसंद है, तो कृपया शेयर, लाइक या कॉमेंट जरूर करें!

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top